Fri. Mar 29th, 2024

सीताकुंड धाम पर लगेगा 151 फीट लंबा श्रीराम ध्वज: अनिकेत रंजन

Share this News

सीताकुंड धाम पर लगेगा 151 फीट लंबा श्रीराम ध्वज: अनिकेत रंजन

बी.बी.एन-प्रमोद कुमार

मोतिहारीlपु०च०-बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में प्रेस वार्ता रखी गईl वही प्रेस को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि पूर्वी चंपारण के सीता कुंड धाम पर लगेगा 151 फीट लंबा श्रीराम ध्वज लगाया जाऐगाl वही पूर्वी चंपारण वासी सहयोग के रूप में अपने अपने दरवाजे से एक मुट्ठी मिट्टी का मांग किया हैl जहां यह सबसे ऊंचा ध्वज पूरे देशवासियों को एवं क्षेत्रवासियों को श्री राम प्रभु के अटल चरित्र त्याग बलिदान एवं समर्पण का संदेश देगा साथ ही चट्टानी एकता को भी प्रदर्शित करेगा।साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि आगामी 21 सितंबर को एसएससी रेलवे ग्रुप डी एवं अन्य उपयोगी परीक्षा हो रहे विलंब एवं सरकार की छात्रों के प्रति उदासीन रवैया के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण कर विरोध करने का काम करेगी।21 सितंबर को पूर्वी चंपारण के सभी छात्र नौजवान सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण कर सरकार को मुंहतोड़ जवाब एवं संदेश देने का काम करेंगेl कि आप जो सरकार छात्र एवं नौजवानों के साथ धोखा करेगी हम उस सरकार के कृषि एवं उसकी एक से खिला देंगे और छात्र एकता नौजवान एकता का परिचय जेपी आंदोलन के जैसा चट्टानी एकता के रूप में दिखाने का काम करेंगे।
वह मौके पर जिला संयोजक टिंकू श्रीवास्तव जिला सचिव सलाउद्दीन खान हरसिद्धि छात्र प्रखंड अध्यक्ष अमित रंजन सूरज सिंह बृजेश पांडेय राहुल मिश्रा विनोद साहू पवन बैठा नीरज बैठा लक्ष्मण साह ध्रुव पासवान अंश राज आदि के साथ दर्जनों साथी उपस्थित थे।