Fri. Apr 26th, 2024

श्री गणेश चतुर्थी पर करतार नगर में बच्चों द्वारा शानदार झांकियां एवम कला का प्रदर्शन

Share this News

श्री गणेश चतुर्थी पर करतार नगर में बच्चों द्वारा शानदार झांकियां एवम कला का प्रदर्शन

बी.बी.एन-संजय कुमार गिरि

नई दिल्ली,करतार नगर
श्री गणेश चतुर्थी पर करतार नगर गली न 10 में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा रखकर उनकी पूजा एक सप्ताह तक बड़ी धूम धाम से की गई। इस अवसर पर सायं को बच्चों द्वारा
भगवान के विभिन्न रूप बना कर झांकी भी बनाई गई ।करतार नगर के अनिल और राजू पटवा हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा का पंडाल सजाते हैं और बहुत ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाते हैं ।इस वर्ष भी कोरोना काल होने के बावजूद भी उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने बड़े हर्षोल्लास से पंडाल सजाया और पूजा की।
आखरी दिन गणेश जी की प्रतिमा को पूरे करतार नगर में घुमाया गया उसके बाद उन्हें पंडाल में ही पानी से भरे एक बड़े टप में विसर्जन कर दिया गया । पूजन के आखरी दिन
विशाल भंडरा भी किया गया ।
इस अवसर पर रेणु बाला ,विमला देवी ,राजू देवल ,ज्योति देवल ,सोनू देवल ,हीरा लाल ,शंकुतला देवी,
पायल ,गौरी ,परी ,सागर,आकाश ,अनिल देवल ,छोटू कार्तिक गोविंदा ,राजन, ने इस कार्य में हमेशा की तरह अपना अमूल्य सहयोग दिया ।