Fri. Apr 26th, 2024

ऐतिहासिक दिन पूरे विश्व को सामाजिक समरसता के साथ-साथ आत्म सत्ता का भी बौद्ध देगा – डॉ सी एन गुप्ता

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

सारण-अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक होगा यह यह दिन पूरे विश्व को सामाजिक समरसता के साथ-साथ आत्मसात का भी बौद्ध देगा उपरोक्त बाते कही विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने.इस दौरान उन्होंने कहा की रामलला की जन्मभूमि हम सभी को आध्यात्मिक संवेदनाओं का प्रसार देगा.आज का दिन एक 130 करोड़ देशवासियों के लिए आनंद का दिन है अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था और वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है राम इस देश के मूल्य और विरासत के प्रतीक हैं.इस देश में रहने वाले हर भारतवासी के लिए राम आदर्श पुरुष है.
कहा भी गया है कि “प्रबिसि नगर कीजे सब काजा हृदय राखी कौशलपुर राजा”.श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्री रामलला के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु अयोध्या के पावन धरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मंदिर शिलान्यास करने के लिए समस्त राम भक्तों एवं छपरा के जनमानस की तरफ से डॉ सी एन गुप्ता ने अभिनंदन किया है.