Thu. Apr 25th, 2024

एसडीओ द्वारा अभिलंब कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद कमिटी के सदस्यों ने लिया निर्णय

Share this News

एसडीओ द्वारा अभिलंब कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद कमिटी के सदस्यों ने लिया निर्णय

बी.बी.एन

बासोपट्टी
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामजानकी कोदरकट्टा महंत के विरुद्ध कार्रवाई नही होने को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर होने वाली धरना स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामदुलार मंडल ने बताया कि सभी अधिकारियों के पास धरना को लेकर ईमेल के माध्यम से पत्र भेज दिया गया था। साथ ही प्रखंड व अनुमंडल स्तर के अधिकारियों के पास आवेदन हस्त हस्तगत करवाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर श्रीमती बेबी कुमारी के द्वारा आवेदन दिए जाने के समय कमिटी के सदस्यों के साथ वार्तालाप किया गया उनके द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा निर्गत पत्र उनके कार्यालय में नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वह धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र लिखकर पुनः पत्र देने की मांग करेंगे। प्राप्त पत्र प्राप्ति के बाद पदच्युत महंत के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वही कमिटी के सचिव विजय साह ने बताया की एसडीओ द्वारा कमेटी के सदस्यों को मंदिर में विधिवत पूजा करने का आदेश दिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थानाध्यक्ष से संपर्क किया जाए। साथ ही उनको भी सूचित करना सुनिश्चित करें। जिसके बाद राम जानकी मंदिर कमिटी के सदस्यों ने ग्रामीणों के बीच बैठक कर एसडीओ द्वारा दी गई आश्वासन की जानकारी प्रदान किया बैठक में सर्वसम्मति से एसडीओ जयनगर के आश्वासन को मानते हुए बैठक धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया।