Fri. Apr 19th, 2024

श्री शतचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भड़ा जल

Share this News

श्री शतचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भड़ा जल

रिपोर्ट-प्रिंस सिंह

बदलता बिहार/चेनारी /थाना क्षेत्र के टेकारी पिया वनशक्ति माता के परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ का आरंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ ।जो आगामी 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा ।28 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा। महायज्ञ का आयोजन दत्तात्रेय वंशानुगत अवधूत योगी श्री श्री 1008 श्री बाबा गंगाराम जी महाराज जी के कृपा पात्र अनंत विभूषित जगतगुरु श्री अघोर आचार्य बाबा दुखिया राम जी श्री महाराज जी अवधूत रामनगर पड़ाव के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर महायज्ञ समिति टेकारी इस यज्ञ के प्रबंधकर्ता के तौर पर कार्य कर रही है यज्ञ समिति के संरक्षक सह चैनपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह , यज्ञ समिति के अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में नौजवानों की टीम संत महात्माओं का सहयोग कर रही है ।सहयोग करने वालों में मनोज जायसवाल , लवली अजीत कुमार संजय कुमार सिंह पिया, रोहित

कुमार यादव ,लल्लू कुमार यादव ,रमेश शर्मा ,अरुण बारी, वीरेंद्र शर्मा , चंद्रशेखर कुमार ,रवि कुमार , मुलायम यादव, चंदन यादव ,सुरेंद्र कुमार, राजेश कुशवाहा, सोहराबुद्दीन अंसारी, बबलू कुमार, मुखिया मूसा कुरैशी, सरपंच राहुल कुमार सहित कलश यात्रा में सब इंस्पेक्टर विद्याभूषण के नेतृत्व में चेनारी थाने की पेट्रोलिंग टीम एन एच आई के कमलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार के साथ समन्वय स्थापित कर फोरलेन की यातायात व्यवस्था को सुनियोजित ढंग से नियंत्रित करते हुए कलश यात्रा को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।