Fri. Apr 19th, 2024

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल:-ललितेश्वर

Share this News

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल:-ललितेश्वर

नवनीत मिश्रा

शनिवार को भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में मनाई गई ।राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार तथा आधुनिक भारत के निर्माता ,प्रखर राष्ट्रवादीवक्ता, भारतीय राजनीति के ज्वजल्यमान नक्षत्र व कुशल नेतृत्व कर्ता थे ।उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की देन है कि भारत के 567 रियासतें एकसूत्र में बंधी ।श्री कुमार ने बताया कि इस महान राष्ट्रनायक के पद्चिन्हों पर चलकर ही राष्ट्र को सुरक्षित व सबल बनाया जा सकता है ।इस मौके पर पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ,अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक राय ,बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ,जिला महामंत्री जय प्रकाश तिवारी ,सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह,सानू राय ,भाजपा नेता प्रमोद राय, उपमुखिया विकास राय,अभिनय राय, शैलेन्द्र राय, डॉ प्रेमशर्मा, मनोज कुमार,जय प्रकाश पटवा ,आदि ने मास्क पहने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे ।