Fri. Apr 19th, 2024

अनोखे अंदाज में नया साल मनाया गीत सुख फाउंडेशन

Share this News

अनोखे अंदाज में नया साल मनाया गीत सुख फाउंडेशन

बी.बी.एन-डेस्क

ईयर आते ही युवा ही नहीं बल्कि बड़े भी न्यू ईयर सेलिब्रेशंस का प्लान बनाने लग जाते हैं कुछ अपने मित्रों के साथ घर पर पार्टी इंजॉय करते हैं तो कुछ रेस्टोरेंट्स, फाइव स्टार होटल्स,क्लब रेव, रिजाल्ट के अलावा कई जगह जाकर लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। नए साल को हर कोई धूमधाम के साथ जश्न मनाना पसंद करता है वहीं गीता सुख फाउंडेशन के युवाओं ने अनोखे अंदाज में नए साल का जश्न मना कर ना केवल मुरझाए चेहरों पर खुशी लाने का बल्कि समाज एक संदेश देने का भी काम किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने बताया की नव वर्ष लोगों को पुराने साल के सभी दुःख, दर्द और असफलता को भूलाकर हिम्मत और विश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लोग प्रभु को याद करते हैं। साथ ही एक दूसरे को फोनकर अथवा संदेश भेजकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन छपरा शहर के युवाओं ने पूरे दिन मेहनत करने वाले मजदूरों के बच्चों को मिठाई खिलाकर गले लगाकर नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 दादा साहेब मजार बिंटोलिया छपरा में सैकरो

बच्चों में पठन-पाठन समाग्री,ग्राम कपड़े, व चप्पल दिया गया।युवाओं का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया लोगों ने युवाओं के इस प्रशंसनीय कार्य कि सहारना की। जिसमें मुख्य रूप से कोषा अध्यक्ष रवि कुमार ,उपाध्यक्ष साबिर अंसारी, मुख्य सलाहकार श्रवण कुमार, मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह,नितेश सिंह, अजय कुमार, दीपक पांडेय, रामकिशोर गुप्ता, रोहित कुमार राजा कुमार, गौरव सिंह, जावेद खान, लड्डू खान, बिपिन कुमार आदि कई लोगों ने रिक्शे , ठेले वालें , के बच्चों को उदास चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम किया..।