Wed. Apr 24th, 2024

सामंतवाद और फासीवाद से लड़ाई में कर्पूरी जी का सिद्धांत ही हमारा हथियार : नज़रे आलम

Share this News

सामंतवाद और फासीवाद से लड़ाई में कर्पूरी जी का सिद्धांत ही हमारा हथियार : नज़रे आलम

मो कैफ की रिपोर्ट

दरभंगा:- समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए राजनीतिक संघर्ष करने वाले, गरीबों की आवाज, जननायक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उनके आदर्शों को राजनीति में फिर से प्रासंगिक बनाने और उनके उसूलों पर चलते हुए न्याय का राज स्थापित करने का प्रण लिया।
महामानव कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आज दरभंगा के कर्पूरी चौक स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण

कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनका जीवन और आदर्श सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्ध रहा, जो देश की राजनीति के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के अध्यक्ष नजरे आलम ने मांग करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी जी को भारत रत्न से सम्मानित करे भारत सरकार तभी बिहार के इस सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। इस अवसर पर हीरा नेजामी, मोतिउर रहमान, मो० तालिब आदि उपस्थित थे।