Tue. Apr 23rd, 2024

मैं सहरसावासियों से मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हूँ सदर एसडीपीओ

Share this News

मैं सहरसावासियों से मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हूँ सदर एसडीपीओ

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा – जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में स्थानीय तिवारी टोला स्थित जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कुमार अमरज्योति के आवास जायसवाल निकेतन पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कई सामाजिक और अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रभाकर तिवारी को मिथिला की संस्कृति के अनुसार पाग, चादर व बुके देकर सम्मानित किया। जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह और उपाध्यक्ष कुमार अमरज्योति के संयोजन में सभी लोगों ने अपने अपने सम्बोधन में प्रभाकर तिवारी किये गए कार्यो एवं उनके कुशल कार्यकाल की सराहना की। शासन-प्रसाशन के अलावा खेल और अन्य सामाजिक व मानवीय कार्यों में प्रभाकर तिवारी के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी ने एसपी बनकर पुनः सहरसा आने की उम्मीद भी जताई। वहीं प्रभाकर तिवारी ने भी अपने सम्बोधन में सहरसावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं शहरवासियों से मिले स्नेह और प्यार से अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में स्थान का परिवर्तन एक क्रियाविधि है लेकिन तीन सालों में शहरवासियों का जो प्यार मिला वो हमेशा याद रहेगा। आप सबों के प्यार और सहयोग से 3 वर्ष का कार्यकाल कब पुरा हो गया पता भी नहीं चला। वहीं हॉकी संघ के सचिव सुनील झा,कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह टुटू, ने जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के अनुपस्थिती में उनका कार्य को सम्पादित किया। मौके पर व्यवसायी रमन झा,आर.एम कॉलेज के रेवती रमन झा,बॉल बैडमिंटन संघ के खुर्शीद अंसारी, जिला कराटा संघ के ए.के.मुन्ना, डॉ० कपिलदेव कुमार, जिला कुश्ती संघ के सचिव हरेंद्र मेजर,जिला गदा स्पोर्ट्स के सचिव प्रमोद झा, गदा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष शैलैश झा, कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार,साहित्य परिषद् के अनंत शास्त्री, एमएसयू के प्रदेश सचिव कौशल क्रांतिकारी, ऐलेवन स्टार सचिव नंदन कुमार, छात्र नेता अनुज कुमार, कृष्णा राज, दीपु जायसवाल, मौसम कुमार आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन आनंद झा ने किया।

Latest News