Wed. Apr 24th, 2024

परमेश्वर कुंवर लहटन चौधरी स्मृति 15वीं क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने फिता काटकर किया उद्धघाटन

Share this News

परमेश्वर कुंवर लहटन चौधरी स्मृति 15वीं क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने फिता काटकर किया उद्धघाटन

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – कोशी स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित 15वीं परमेश्वर कुंवर लहटन चौधरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ० आलोक रंजन द्वारा सहरसा स्टेडियम में किया गया। आयोजन समिति के सचिव रौशन सिंह धौनी के संचालन में चले इस कार्यक्रम में अपने संबोधन भाषण में स्थानीय विधायक ने जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए सहरसा में क्रिकेट के विकास हेतु अपना हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डॉ० शशिशेखर सम्राट ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्व० परमेश्वर कुंवर तथा स्व० लहटन चौधरी को सामाजिक समरसता के साथ विकास की पटकथा लिखने वाले अग्रणी नेताओं के रूप में याद किया। जिला क्रिकेट संघ सहरसा के सचिव

अखिलेश सिंह टुटु ने सहरसा जिले में क्रिकेट के विकास हेतु निष्पक्ष एवं दबाव रहित करने हेतु समाज के हर वर्ग से खेल तथा खिलाड़ीयों के हित में अपना योगदान करने का आह्वान किया। प्रवक्ता त्रिदिव सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोशी स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में 02 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आज उद्घाटन के अवसर पर प्रदर्शनी मैच सहरसा अंडर 19 एवं खगड़िया अंडर 19 के बीच खेला गया। स्थानीय विधायक द्वारा किए गए टाच में सहरसा के कप्तान अंकित द्वारा टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। लेकिन खगड़िया की सधी हुई गेंदबाजी के आगे सहरसा ने धीमी शुरुआत करते हुए जल्दी जल्दी अपने विकेट खोए। अपनी टीम को सम्हालते हुए सहरसा की तरफ से सर्वाधिक रन बनाते हुए उपकप्तान साहिल राज ने 41 गेंदों पर 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्कोरर अंकित कुमार ने बताया कि सहरसा की टीम कुल 93 रनों पर सिमट गई। खगड़िया की तरफ से आनंद, सुमित और नागेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए।खगड़िया टीम की पारी की शुरुआत हर्षित आनंद और विश्वजीत के द्वारा की गई। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए खगड़िया की टीम भी लड़खड़ाती हुई नजर आई और पूरी टीम 84 रनों पर सिमट गई। सहरसा की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के बल पर 9 रनों से इस

मैच को जीत लिया। सहरसा की ओर से आशीष, साहिल और सचिन ने दो-दो विकेट लिए। साहिल राज आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। आज मैच में वजैर आलम फूलजी और अजय कुमार द्वारा अंपायर की भूमिका निभाई गई। पूर्व खिलाड़ी जैनेंद्र कुमार ज्ञानी ने अपनी शानदार आवाज में कमेंट्री करते हुए मैच में रोमांच भर दिया। कल खेले जाने वाले शो मैच में सहरसा अंडर 16 की टीम का मुकाबला मधेपुरा अंडर 16 की से होगा। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर संजीत कुमार, त्रिलोक कुमार झा, अंशु कुमार मिश्रा, विप्लव रंजन, अमन कुमार सिंह, उमर हयात गुड्डू, समीर पाठक, राजू सिंह, रूपेश कामत, राजकिशोर झा, आकाश भारद्वाज, राजेश यादव, पंकज यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।