Fri. Apr 19th, 2024

महंथ रामस्वरूप दास टी 20 क्रिकेट के फाइनल में मशरक ने जलालपुर को हरा बना विजेता

Share this News

महंथ रामस्वरूप दास टी 20 क्रिकेट के फाइनल में मशरक ने जलालपुर को हरा बना विजेता

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक के बहुआरा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित महंथ रामस्वरूप दास टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर अतिथियों में दुरगौली मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी रमेश सिंह के साथ दोनों फाइनल की टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत करायी। मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यतित्व निर्माण एवं सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है।खेल आपसी भाईचारा एवं सद्भाव को मजबूती प्रदान करता है।वही मुखिया प्रत्याशी दुरगौली व समाजसेवी रमेश सिंह ने सभी खिलाड़ियों और ग्रामीण लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी खेल को खेल भावना से खेलें। स्वस्थ जीवन की शुरुआत खेल से ही हुई है आप इस खेल से स्वस्थ रहते हुएं अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। किक्रेट टूर्नामेंट के आयोजक मुखिया प्रतिनिधि ने आगत

अतिथियों का स्वागत किया एवं आगत अतिथियों ने टॉस करा खेल प्रारम्भ कराया। रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मशरक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जलालपुर की टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई और इस तरह प्रतियोगिता की ट्रॉफी विजेता मशरक बन गया। मैंन ऑफ दी मैच सरफराज एवं मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार राजेश बाबा को दिया गया। पारितोषिक वितरण में वीपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहें। किक्रेट टूर्नामेंट में एम्पायर चंदन सिंह, अमित सिंह,कमेन्टर बलिराम प्रसाद,संजय बाबा वही आयोजनकर्ता में राजेश सिंह,सोनू सिंह, अरूण सिंह,अशोक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।