Fri. Apr 26th, 2024

खजूरी व घोघिया के खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया

Share this News

खजूरी व घोघिया के खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):मशरक प्रखंड के घोघिया व खजूरी के खेल मैदान में ग्राम खजूरी के समस्त युवाओं के सहयोग से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा व मशरक पश्चिमी भाग के जिला परिषद सदस्या पुष्पा कुमारी तथा खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय थे । खजूरी दौड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा व खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वही जिला परिषद सदस्या को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।आयोजन समिति के संयोजक राजीव तिवारी थे जिला परिषद सदस्या ने ‘मैं चैन से जीने दूंगी, चैन से मरने दूंगी तथा बड़ी नसीबो से चुराया है मैंने किस्मत के लकीरो से गाना गाकर दर्शको को ओत प्रोत कर दिया

सेमीफाइनल 1600 सौ मीटर गोलाकार दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजयता पुरस्कार मंटु कुमार को साइकिल देकर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने उत्साह वर्धन किया ,सेकेंड पुरस्कार अनिकेत कुमार को मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने कप देकर उत्साहित किया,तथा थर्ड पुरस्कार मोनू कुमार को एक जोड़ी जुटा देकर जिला परिषद सदस्या पुष्पा कुमारी ने और मनोबल ऊपर किया। तथा फाइनल 400 सौ मीटर गोलाकार दौड़ में फस्ट प्राइज लेनेवाले बिकी कुमार को कप दिया गया सेकेंड दौर निकालने वाले अमन कुमार को भी कप दिया गया तथा थर्ड पुरस्कार पाने वाले युवक कुंदन कुमार को कप देकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। मौके पर उपस्थित चुनु ठाकुर बी डी सी,धर्मेन्द्र सिंह समाज सेवी ,संतोष सिंह,राजीव तिवारी संयोजक,सतेंदर तिवारी समाज सेवी , धनई तिवारी ,मदन तिवारी ,रामु कुमार,सुजय कुमार आर्मी मैन, बिकास कुमार आर्मी मैन, संदीप कुमार,विनय राय,नीरज गोस्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में युवकों की तादाद थी।