Sat. Apr 20th, 2024

गरखा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के वार्ड सदस्यों से मुखिया पति ने 1.5 लाख रूपये का लिया कमीशन

Share this News

रिपोर्ट :- राहुल देव कुमार

सारण जिले के गरखा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 और 15 की मामला हैं.जहां पर वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य मनोज मांझी से मुखिया पति ने 50 हजार रूपये का कमीशन लिया और वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य बाबूलाल राय से 11 लाख रूपये मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नल जल के देने के लिए 1 लाख  रूपये का कमीशन लिया गया हैं. वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि मुखिया पति बच्चा राय द्वारा पैसा ली गई है.इससे स्पष्ट होता है कि हसनपुरा पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री नल जल योजना की राशि कमीशन खोरी के भेंट चढ़ गई है.वार्ड सदस्यों का कहना है कि सारण जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरी के द्वारा वरीय पदाधिकारी से इस मामले की जांच कर दोषी मुखिया पति बच्चा राय पर कार्रवाई की जाए.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड सदस्य द्वारा काम नहीं कराई जा रही है.इस संबंध में वार्ड सदस्य ने बताया कि मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा बिना कमीशन के राशि नहीं दी जा रही है।