Sat. Apr 20th, 2024

जिला में काॅमर्स संकाय में चौथा स्थान लाने वाली तनुजा का स्क्रूटनी में बढ़ गया है अंक

Share this News

रिपोर्ट – अर्जुन सिंह

BSEB Bihar Board स्क्रूटनी Result 2021: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है वह स्क्रूटनी की प्रक्रिया के लिए आवेदन किए थे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 12 की आंसर-शीट की स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन (Bihar Board Scrutiny Registration) पर करना था. बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल छात्र यदि अपने किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं थे तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी हेतु वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे. इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपये की फीस देनी थी. आपको बता दें की M.V.R.D E College Amnour की छात्रा तनुजा बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी तनुजा लाॅकडाउन में अमनौर  काॅमर्स क्लासेज के डायरेक्टर कुंदन सर के निर्देशन में अपनी आनलाइन तैयारी किया था। तनुजा ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर सही तरीके से लिखा था लेकिन अंक उम्मीद से कम प्राप्त हुआ, फिर वह स्क्रूटनी की प्रक्रिया के लिए आवेदन किए थे और पुनः बिहार बोर्ड रिजल्ट में ज्यादा अंक प्राप्त हुआ।

हर बार की तरह इस बार भी शुर्खियों में रहा काॅमर्स क्लासेज अमनौर  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में अमनौर काॅमर्स क्लासेज के सभी विधार्थियों ने अच्छे अंकों से उत्तीर्णता हासिल की। तनुजा 421 अंकों (84.2) के साथ अनुमंडल टाॅपर बनी साथ ही साथ जिले में चौथा स्थान भी हासिल की। तनुजा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु कुंदन सर व माता पिता को दिया। तनुजा भविष्य में चाटर्ट एकाउंटेंट बनना चाहती है ।अमनौर काॅमर्स क्लासेज के  विधार्थी आशीष कुमार का भी उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी में अंक बढ़ गया है ।