Sun. May 19th, 2024

सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओ में मिल रही प्रवासियों को लाभ-अनिल

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

छपरा (सारण) सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ प्रवासी मजदूरो को मिल रही है जो एक सराहनीय कदम है ,यह बाते मढ़ौरा विधान सभा के नगरा प्रखंड के जद यू संयोजक अनिल सिंह ने गोपालपुर स्थित नौ लाख से ऊपर के हो रहे पोखरा जिर्णोदार के कार्य का निरीक्षण के दौरान कही।उक्त कार्य स्थानीय डुमरी पंचायत के बीडीसी शीला देवी के देख रेख म में हो रहा है ।उन्होंने कहा कि नितीश सरकार दलित अल्पसंख्यक गरीब मजदूरो के हित में अनेको महत्वकांक्षी योजनाए क्रियान्वित कर आजादी के बाद विकास के क्षेत्र में ऐतिसिक काम किया है प्रवासियों को 5 किलो आनाज उन्हें रोजगार देना।उनके खाते में एक हजार रुपया देना।महिला उत्थान किसान को कृषि अनुदान विद्यालयी छात्र छात्राओ छात्रवृति पोशाक साइकिल सहित अनेको विकास की आयाम शुरू किया है।

उन्होंने नितीश सरकार की अनेको उपलब्धियों की चर्चा कर सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर कहा है कि आज इस वैश्विक महामारी कोरोना में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने राज्य की जनता के लिए सभी जिलो में कोरेंटाइन केन्द्रो पर सभी मुलभुत सुविधाओ से लैस कर प्रवसियो की मदद की है, वही लॉक डाउन में गरीब मजदूरो को खाने पीने जैसी कठिनाइयों से उबारने के लिए तीन माह का राशन प्रशासनिक पदाधिकारियो की मुस्तैदी में वितरण कराया।