Fri. Dec 19th, 2025

भाजपा ने महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Share this News

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हेमंत श्रावण पटले और पालघर (एसटी) लोकसभा सीट पर राजेन्द्र धैडिया गावित को उम्मीदवार घोषित किया है। भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते सांसद नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए संसद और पार्टी दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। श्री पटोले अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।