Thu. Sep 25th, 2025

कर्नाटक में थमा चुनावी शोर, 12 को होगा मतदान

Share this News

बेंगलूरु,10 मई (हि.स.)। कर्नाटक प्रदेश में पंद्रहवीं विधानसभा के लिए होने जा रहा चुनाव प्रचार आखिरकार आज थम गया है। इसी के साथ अब अगली अग्निपरीक्षा 12 मई को खास तौर से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल सेकुलर और महिला इन्‍पॉवरमेंट पार्टी की होने जा रही हैं, क्‍योंकि जीत के सबसे ज्‍यादा इन्‍हीं पार्टियों के दावे हैं। अन्य जो राजनीतिक पार्टियां हैं, निर्दलीय हैं उनकी भी यह कोई कम अग्‍नि परीक्षा नहीं है। अब यहां मतदाता किसे अपनी विधानसभा के लिए चुन कर अपना नेता बनाते हैं यह आगे 15 तारीख को परिणाम घोषित होने के साथ ही तय