Fri. Jan 30th, 2026

अपराधियों ने पान मसाला ठंडा व्यवसायी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Share this News

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

#हसनपुर(समस्तीपुर)-हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार हाई स्कूल के निकट पान मसाला और ठंडा व्यवसाई राम लखन चौधरी को अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।बता दें कि राम लखन चौधरी पान मसाला व ठंडा का कारोबारी करते है।जो दुकान बंद कर अपने पुत्र सोनू के साथ घर लौट रहे थे। इसी बीच हाई स्कूल के समीप अपराधियों ने उनके सीने में बाए साइड एक गोली मार दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल लाया,जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसको को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है।बाजार में व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की जा रही है। वही परिजनों ने हसनपुर-सखवा पथ के ब्लॉक गेट के पास रोड जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं मौके पर पहुंचे हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया।