Mon. May 20th, 2024

योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी-PM MoDi

Share this News

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर आज (रविवार) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी । वहीं, योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तभी से हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया गया। इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ के तहत आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला सयोंजक वैभव रंजन के अपने आवास पर योग दिवस मनाया। जिला सयोंजक ने कहा कि ‘कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के चलते इस साल ऐसे समारोहों पर ध्यान कम है और इस पर ज्यादा है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में योग किये हैं। मौके पर मौजूद प्रभात रंजन, केशव कुमार, घनश्याम कुमार, शुभम राय, बमबम राय, गोपाल चौधरी मौजूद थे।