Sun. Oct 26th, 2025

शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे सरकारी कर्मी, नशेड़ी सरकारी कर्मी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी सहरसा

सहरसा – बिहार में शराबबंदी लागू है। सरकार समय समय पर अपने कर्मीयों को नशा नहीं करने की कसमें खिला नशा नहीं करने की हिदायत देते रहती है। लेकिन बावजूद इसके सरकारी कर्मी इससे बाज नहीं आते हैं। ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने नशे की हालत में एक सरकारी कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नया बाजार निवासी अमित कुमार झा सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक सहायक के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार की रात नशे की हालत में हंगामा करने की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने उसे रिफ्यूजी कॉलोनी के समीप से गिरफ्तार किया। उसकी ब्रेथ इनेलाइजर से जांच में शराब पीने से पुष्टि की गई। जिसके बाद अमित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सदर थानाध्यक्ष आर•के• सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में शराब के नशे में सरकारी कर्मी के गिरफ्तार होने का यह दूसरा मामला है। नशे की हालत में गिरफ्तार होकर जेल जाने के कारण कार्यपालक सहायक की नौकरी पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उसे नौकरी गंवानी पड़ सकती है।