
अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय साहित्य और संस्कृति विषयक कार्यशाला प्रारंभ

प्रमोद कुमार मोतिहारी
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय साहित्य और संस्कृति विषयक कार्यशाला प्रारंभ कार्यशाला का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, के भूतपूर्व प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर कपिल कपूर ने किया। प्रोफेसर कपूर ने साहित्य और संस्कृति पर सार्थक चर्चा की तथा शोध और अनुसंधान को बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यशाला की दूसरी वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अनीता सिंह ने परफॉर्मेंस ऐड रेडिकल इंटरवेंशन पर अपना वक्तव्य दिया तथा बड़ी बारीकियों से इस विषय पर चर्चा किया । डॉ नीरजा ए गुप्ता, प्रधानाचार्य भाबंस अर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, अहमदाबाद, ने भारतीय नाट्य शास्त्र तथा भाव और रस के सिद्धांत पर अपना वक्तव्य दिया इस कार्यशाला की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा तथा अतिथियों का स्वागत अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ बिमलेस कुमार सिंह ने किया वही इस कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश पात्रा ने सफलता पूर्वक किया।