समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में कई जगहों पर तटबंध की स्थिति नाजुक जिला प्रशासन है बेखर
कृष्णा कुमार संवाददाता समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुछ पंचायत इन दिनों पूर्णरूपेण बाढ़ ग्रसित है जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाउ नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट संवाददाता ने नाव के बारे में पता लगाया कि सरकारी नाम कहां और किस घाट से चल रहा है तो पता चला की सरकारी नाउ किसी के आम के गाछी में आम चुनबा रहा है और मोटर बोट जिलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी जाते हैं तो पिक अप से मोटर बोट गिरता है और पदाधिकारी के वापस होने पर वोट भी बांध के किनारे से वापस हो जाता है 1 सूत्र ने बताया कि जीरोमाइल चकमेहसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बांध पर बांध पर बने रोड के ऊपर से हल्का हल्का पानी का छिड़काव सुरु है जब संवाददाता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर से संपर्क साधा कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अभी हमने नए है और हमको कुछ पता नहीं है अंचला अधिकारी से आप बात कर ले फिर संवाददाता ने कल्याणपुर अंचलाधिकारी अभय पद दास जो कल्याणपुर प्रखंड में दुबारा पोस्टिंग करा कर कल्याणपुर में अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित है संवाददाता को बताया मोटर बोट और नाव कि कल सुबह जांच करवा लेंगे बांध की भी स्थिति कल सुबह दिखा दूंगा सवाल यह खड़ा होता है वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और किसी पदाधिकारी को सुखाड़ में बाढ़ आने की प्रवाह नहीं है और सभी प्रखंड पदाधिकारी यह चाहते हैं कि बाढ़ आने से सारे योजनाओं का फाइल वार्ड में ही बहा देंगे और खुद को सभी पदाधिकारी सरकारी योजना के घोटाले से सुरक्षित हो जाएंगे चकमेहसी थाना के अंतर्गत जीरोमाइल बांध के सूत्र ने बताया कुछ बोला मिट्टी डालकर तत्काल उपाय लगाया गया है मारपीट हुई हुई है पर थाना को जानकारी नहीं है और बात रही निशुल्क नाव की तो ग्राम नामापुर ग्राम वासियों ने बताया 10 वर्षों से हम लोगों ने निशुल्क नाव को देखा तक स्थानीय ग्रामीण
भयभीत और चिंतित हैं कि कब बांध टूटेगा और हम और पूरे परिवार जलमग्न हो जाएंगे जिला प्रशासन मौन क्यों है
