Mon. Sep 29th, 2025

आर्मी एकेडमी डुमरी का प्रथम बार्षिकोत्सव समारोह अनुष्ठान पूर्वक संपन्न.

Share this News

विरेश सिंह

मांझी। आर्मी एकेडमी ।डुमरी। का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह अनुष्ठान पूर्वक सम्पन्न हुआ। एकेडमी के सेंटर का विधिवत उदघाटन स्थानीय डुमरी पंचायत के मुखिया संजीत साह ने किया। इससे पूर्व छात्रों द्वारा हवन पूजन किया गया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज मुखिया संजीत साह व बीडीसी सदस्य डॉ अशोक पाण्डेय ने खिलाड़ियों को खेल व जिम सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की। पूर्व सैनिक व ट्रेनर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के युवकों को सेना बहाली की विधिवत व तकनीकी जानकारी दी जाती हैं। ताकि वे जीवन की तमाम अनुभवों से रूबरू होकर बहाली की सटीक तैयारी कर सकें तथा अपने भीतर देश की रक्षा का जज्बा पैदा कर सकें। इस अवसर पर छात्रों ने अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान रंजीत कुमार विकास यादव हसमुद्दीन अली राजू कुमार चौरसिया तथा मनीष कुमार यादव आदि कई गणमान्य व छात्र मौजूद थे।