Fri. May 17th, 2024

धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Share this News

बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांध की सलामती की दुआ

बी.बी.एन-डेस्क

सहरसा – भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। सुबह से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को ही मनाया गया। सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से भाई ने कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानें सज गईं थीं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जाकर खरीदारी की। सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने क मिला। भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। शहर से लेकर गाँव तक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर हर जगह एक अलग चहल पहल रही।