
युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी UAE द्वारा 2000 लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया

युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी UAE द्वारा 2000 लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया
BBN-DESK
बिहार अबु धाबी समाज UAE के सौजन्य से 2000 लोगो के लिए प्राप्त भोजन युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अमनौर सारण छपरा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण किया गया।वैष्णवी अभिनेत्री अपने जन्मदिन पर भोजन वितरण कर बहुत खुशी महसूस की और कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़ के बहुत गर्व हुवा और सभी को अपने जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरण करना चाहिए।संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमारी टीम अपने छपरा सारण जिला के लिए अहम भूमिका निभाएगी।युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य और सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने वैष्णवी अभिनेत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए और कहा इस मौके पर उपस्थित होकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी।