Sun. Sep 28th, 2025

डीलर द्वारा कालाबजारी के लिए रखा गया चावल के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share this News

डीलर द्वारा कालाबजारी के लिए रखा गया चावल के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डीलर द्वारा अनाज कम देने व अनाज की हेराफेरी करने की चर्चा आम हो गई है। क्षेत्र में कई बार लोगों के द्वारा सुनने को मिलतीं है कि उचित पैसा देने के बावजूद डीलर द्वारा अनाज व किरासन तेंल कम दिया जाता है। बुधवार को क्षेत्र के महारस पंचायत के वार्ड नं 03 में ग्रामीणों ने डीलर द्वारा अनाज की हेराफेरी करने के मामले को लेकर ग्रामीणों में एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर को शिकायत किया है साथ ही डीलर द्वारा लागातार कालाबाजारी के लिए अवैध ढंग से चावल बरामद करने पर डीलर के विरुद्ध सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित पुरुष व महिलाओं ने डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे अरुण शर्मा, रविन्द्र कुमार, विष्णुदेव सिंह, बिजन सिंह, बदन शर्मा, मोती शर्मा, सत्तो शर्मा, मदन शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, चंदुला देवी, गौरा देवी, दुखिया देवी, जलेश्वरी देवी, कुसो सिंह, बबीता देवी, मनीषा देवी, दुखी देवी, रीता देवी, पारो शर्मा, रंजन देवी, प्रवीण कुमार, सोमदेव कुमार, रामलोचन सिंह, बनारसी सिंह, अमरदीप सिंह, नवीन भारती देवी, ललीता देवी का आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत महारस के वार्ड संख्या 3 के डीलर रामानंद कुमार ठाकुर के द्वारा अवैध ढंग से अलग-अलग जगह अनाज रखा जा रहा था इतना ही नहीं कालाबाजारी करने के लिए डीलर द्वारा मनरेगा भवन में भी अनाज रखने का काम पिछले कई महिनों से जारीं था जैसे हीं ग्रामीणों को पता चला कि मनरेगा भवन में डीलर द्वारा अवैध ढंग से चावल रखा गया है ग्रामीणों ने जब डीलर से पूछा कि यहां अनाज क्यों रखा जा रहा है तो बताया कि मेरा जहां मन वहां रखेंगे तुमलोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है जिसके उपरांत ग्रामीणों ने डीलर के समक्ष प्रदर्शन कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंन्द्र गुप्त कुमार को लिखित आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया है कार्ड धारक लाभूकों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत महारस के वार्ड संख्या 3 के डीलर रामानंद कुमार ठाकुर के द्वारा अवैध ढंग से अलग-अलग जगह अनाज रखा जा रहा था। इतना ही नहीं कालाबाजारी करने के लिए डीलर द्वारा मनरेगा भवन में भी अनाज रखने का काम पिछले कई महिनों से जारीं था।जैसे हीं ग्रामीणों को पता चला कि मनरेगा भवन में डीलर द्वारा अवैध ढंग से चावल रखा गया है। ग्रामीणों ने जब डीलर से पूछा कि यहां अनाज क्यों रखा जा रहा है तो बताया कि मेरा जहां मन वहां रखेंगे। तुम लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। जिसके उपरांत ग्रामीणों ने डीलर के समक्ष प्रदर्शन कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंन्द्र गुप्त कुमार को लिखित आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने बताया कि ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के सामने तालाबंदी किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली थी। जांचोपरांत गलत पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।