Sun. Sep 28th, 2025

समय से राशन व दिव्यांगों को पेंशन दे सरकार-राम एकबाल

Share this News

समय से राशन व दिव्यांगों को पेंशन दे सरकार-राम एकबाल

बी.बी.एन-डेस्क

रोहतास ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने चेनारी,नोहाट्टा,शिवसागर,रोहतास,सासाराम प्रखंड के सैकड़ो गाँव मे जाकर वहा के गरीब किसान,प्रवासी मजदूर,बिहार ग्राम रक्षा दल, विधवा,विकलांग, स्कूली छात्राओ, गर्भवती महिलाओ, वनवासियो, सब्जी विक्रेता दुकानदार आदि से मुलाकात की उनकी समस्या सुनते और देखते आ रहे है जिसमे सिकूही गांव की गीता देवी विकलांग कहती है की बिहार सरकार हम सभी विकलांग को कभी समय पर विकलांग पेंशन नही दे रही है कभी 3 महिने तो कभी 6 महिने पर पेंशन देती है बिहार के मुख्यमंत्री विकलांग को ध्यान नही देर रही है जो बिहार सरकार द्वारा विकलांग को बिजनेस करने के लिए लोन मिलना चाहिए वह भी नही मिल रहा है,हम सभी की हालत दिन पर दिन खराब होते जा रहा है। छोटन लाल राशनकार्ड धारक कहते है की हम सभी को राशनकार्ड बन गया है मगर राशन नही मिल रहा है, राशन दुकान कहता है की आप सभी का कार्ड अभी चालू नही हुआ है। वही सुमित्रा देवी मनरेगा कार्ड धारक कहती है की हमारे गांव मे जो लोग मनरेगा मे काम कर है उन्हे मजदूरी नही मिल रहा है जो व्यक्ति मनरेगा मे काम नही कर रहा है उसके खाते मे पैसा जमा हो जाता है। उन सभी की समस्या और दुख दर्द सुनते रामएकबाल राम ने कहा की हम जल्द ही आप सभी की समस्या के विषय मे जिलाधिकारी को बताकर आप सभी की राशनकार्ड धारक,विकलांग समस्या हल करूगा। फूला देवी,रेनू देवी,पशूराम,रामनाथ,जगन्नाथ पासवान,अजित कुमार,उमेश राम, जगत अंसारी, कामेश्वर पासी, महंगी देवी,ललन वनवासी, रमेश वनवासी,उषा देवी, काली चरण वनवासी,मीरा देवी, संगू देवी, उरप्रतिया देवी भरत वनवासी महेश वाघ,रवि वाघ आदि।