
बिना शौचालय निर्माण के ही ओ डी एफ फ्री जोन घोषित कर देना, घोर लापरवाही है डॉ दीपक

बिना शौचालय निर्माण के ही ओ डी एफ फ्री जोन घोषित कर देना, घोर लापरवाही है डॉ दीपक
बी.बी.एन-प्रमोद कुमार
मोतिहारी पु०च०-रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ने शुक्रवार क़ो मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ढेकहा बाजार, बरदाहा, सरैया आदि क्षेत्रों में सघन भ्रमण किया। लोगों से मिलकर जनसमस्या को सुना।भ्रमण के दौरान ढेकहा बाजार पर लोगो ने क्षेत्र के समस्या से अवगत कराया। पूर्व मुखिया राम अवतार प्रसाद ने बताया कि किसानों की स्थिति काफी दयनीय है, बिहार सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है फसल के दामों का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है।रामराज प्रसाद प्राइवेट शिक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्राइवेट शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए है सरकार के तरफ से कोई देखने वाला नही है। वही बरदाहा पंचायत के सरैया गांव के दलित बस्ती में एक जनसभा किया जिसमे सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और अपना समस्या सुनाया।वही डॉ दीपक कुमार ने बताया कि दलित बस्ती में मूलभूत व्यवस्था शून्य है लोग भुखमरी में जी रहें है कोई राशन का व्यवस्था नही है बिचौलियों के कारण गरीब राशन से बंचित है, लोगों को बृद्धा पेंसन नही मिल रहा है। इंद्रा आवास योजना का लाभ भी नही मिल पाया है।सरैया गांव के दलित बस्ती में एक भी शौचालय नही है, सभी महिला और पुरूष बाहर शौच के लिए जाते है, जबकि सरकार पूर्वी चम्पारण को ओ डी एफ फ्री जोन घोषित कर दिया है लागों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।यहां के मंत्री और बिहार सरकार खुद से अपना पीठ थपथपा रहें है डॉ कुमार ने बताया कि हमलोगों की सरकार आएगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान करेंगे और बिचौलियों के खिलाफ कड़ा करवाई करेंगे।
गरीब आदमी के हक का हकमारी करने वालो को सजा दिलाएंगे। डॉ कुमार ने बताया की क्षेत्र की समस्या का समाधान कर खुशहाली लाएंगे ।इस दौरान जिला महासचिव सुरेश कुमार मेहता, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंगेस कुमार, अजय कुमार यादव, मोतिहारी प्रखण्ड अध्यक्ष जे पी सिंह, सूर्य भगत, नसरुद्दीन अंसारी, अरुण कुमार मिश्रा, धनराज प्रसाद, रूपेश मांझी, मुन्ना यादव, जिला महासचिव ओमप्रकाश पासवान, बरदाहा पंचायत अध्यक्ष शत्रुधन राम, रंजू मांझी, वीरबहादुर पासवान, सोनेलाल पासवान, सिंहासन सहनी, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।