Sun. Sep 28th, 2025

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने फीता काट खेल अखाडे की की शुरुआत

Share this News

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने फीता काट खेल अखाडे की की शुरुआत

बी.बी.एन-डेस्क

मधुबनी- बासोपट्टी प्रखंड के सिराही गाँव में मोहर्रम को लेकर खेल का अखाड़ा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुरुआत आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने किया।सभी लोग सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर वीरेंद्र यादव का स्वागत फूल माला से किया ।विधायक प्र० वीरेंद्र यादव ने सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा की मोहर्रम हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है।
इस्लाम में खिलाफत यानी खलीफा का राज था
50 साल बाद इस्लामी दुनिया में घोर अत्याचार का दौर आया था मक्का से दूर सीरिया के गर्वनर यजीद ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया, उसके काम करने का तरीका बादशाहों जैसा था, जो उस समय इस्लाम के बिल्कुल खिलाफ था मौके पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के विधायक उम्मीदवार वीरेंद्र यादव सिराही उपमुखिया गंगा प्रसाद यादव मुखिया ऐनुल हक आम आदमी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी साह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम बाबू यादव कमलदेव यादव मोहम्मद नसीर मोहम्मद मुस्तफ़ा उपस्थित थे।