Sun. Sep 28th, 2025

बाढ का पानी आज भी गाँवों में जस का तस, बांध व नहरों से बहूत परिवार अभी तक नहीं लौटे घर – संगम बाबा

Share this News

बाढ का पानी आज भी गाँवों में जस का तस, बांध व नहरों से बहूत परिवार अभी तक नहीं लौटे घर -संगम बाब

बी.बी.एन-नवनीत मिश्रा

तरैंयाँ इसुआपुर सारण तरैंयाँ प्रखंड के कई गाँवों में आज भी बाढ का पानी भरा हुआ है और वहाँ के लोग बाँध व नहरों पर आज भी शरण लिये हुये हैं और अपने घरों से दूर हैं । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा का लगातार प्रयास है की उन बाढ-पिङितों तक पहूँच उनकी हरसंभव मदद कर पायें । वहीं सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के खराँटी हरिजन टोला, खराँटी हजाम टोला, बीन टोला, पासवान टोला, नट टोला, डोम टोला, लौवाँ यादव टोला, सिरमी दलित टोला, सिरमी यादव टोला, छोटा माधोपुर हरिजन टोला में राहत सामग्री का वितरण किया । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ के पानी में डूबकर मरने वाले मृतकों में केरवाँ यादव टोला के राजदेव राय की पत्नी, अगौथर प्रभू राय का पुत्र व बजरहियाँ स्व० राजकिशोर सिंह के पुत्र के घर पहूँच मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया और आर्थिक सहयोग किया । इस मौके पर सत्येंद्र सिंगर, राजू राम, भरोसा महतो, गुड्डू माँझी, शहबाज आलम, सुजीत सुगनवा, मोतीलाल माँझी, विनोद राय, नीतेश राय, प्रमोद राय, मुकेश राय, विदया राय, श्री राय, वकिल राय, संतलाल राम, रामबाबू राम, सुरेन्द्र राय, गुणू सिंह शत्रोहन सिंह, मिथिलेश सिंह, धनंजय ओझा, प्रकाश ओझा, कैलाश राय मौजूद थे ।