Sun. Sep 28th, 2025

सारण पुलिस अधीक्षक को युवा जदयू ज़िलाध्यक्ष ने फूल का गुलिस्ता देकर स्वागत किया राठौर

Share this News

सारण पुलिस अधीक्षक को युवा जदयू ज़िलाध्यक्ष ने फूल का गुलिस्ता देकर स्वागत किया राठौर

बी.बी.एन-डेस्क

सारण ज़िला युवा जदयू ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में सारण की नई महिला पुलिस अधीक्षक को फूलो का गुलिस्ता देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष डॉ राठौर ने कहा कि आपके जैसे महामहिम से अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान पाये अधिकारी हमलोगों के जिला की अधिकारी बन कर आई है ये हम लोगो के लिये भी बहुत ही ख़ुशी की बात है आपसे आशा है कि आपके कार्यकाल में अपराध पँर और भीं मजबूती से अंकुश लगेगा साथ ही साथ महिलाओ के लिये आप एक पथ प्रदर्शक का भी काम करेंगी। इस अवसर पर जिला महासचिव पवन कुमार श्रीवास्तव,प्रभाष शंकर, उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, सचिवदीपाक हुड्डा,नीतू देवी, मुख्य रूप से थी सभी ने बारी बारी से पुलिस अधीक्षक मोहदया को फूलो का पुष्प देकर उनका युवा जदयु परिवार के तरफ से स्वागत किया है।