Sun. Sep 28th, 2025

हमारे बीच से प्रणव दा का जाना डॉ सिन्हा

Share this News

हमारे बीच से प्रणव दा का जाना डॉ सिन्हा

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पी के सिन्हा ने कहा सकारात्मक राजनीति अगर एक सच्ची साधना है, तो प्रणब मुखर्जी के रूप में देश एक आदर्श साधक को हमेशा के लिए खो दिया । भारत के दिग्गज राजनेताओं में शुमार प्रणब मुखर्जी का हमारे बीच से जाना भारतीय राजनीति से एक भद्र युग की विदाई है। अध्ययनशीलता, शालीनता उद्यमशीलता और राजनीतिक लोकतांत्रिक व्यवहार की दृष्टि जो शुन्यछोड़ गए उसकी भरपाई नामुमकिन है। देश के उदार, चिंतनशील नेता का निधन कल 84 की उम्र में, हम सबके बीच से चले जाना राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। राष्ट्रपति पद से विदाई के बावजूद प्रणब दा की प्रासंगिकता और सभी जनों के दिल में उपस्थिति सशक्त थी। उनके मस्तिष्क में जमे थक्का हटाने के लिए की गई शल्य चिकित्सा के बाद से वे स्वास्थ्य लाभ में लगे थे। दुर्भाग्य भारत देश का कि उनको Covid-19 संक्रमण ने लील लिया । उनके कोमा में होने के बाद यह आशा थी कि वे फिर से हमारे बीच लौट आएंगे और हमेशा की तरह कुछ नया करके बोल कर हम सबों को चौंका देंगे, लेकिन नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भारतीय राजनीति का एक सच्चा सेनापति हम सब को उदास कर गया ।
डॉ सिन्हा ने कहा प्रणब दा के राजनीति की सबसे बड़ी बात यह कि आपको उनके कट्टर विरोधी नहीं मिलेंगे। जिस लोकतांत्रिक शैली की राजनीति वह करते थे उसमें दूसरों को भी पूरी जगह मिलती थी। न घृणा, न द्वेष, न हल्की बात शायद ऐसे ही समर्पित नेताओं की परिकल्पना हमारा संविधान करता है।आजकल कुछ नेता होते हैं जो संसद में बहस के लिए तैयार होकर आते हैं ताकि राजनैतिक रूप से शानदार भाषण से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें, पर प्रणब दा ऐसे राजनेता थे जो वास्तव में चीजों का मौलिक ज्ञान रखते थे। प्रणब दा के बयानों में एक वजन होता था जो लोगों के दिलो-दिमाग में आसानी से बैठ जाता था। वह भाषण बाजी में नहीं काम में लगे दिखते थे।आश्चर्य नहीं उनके जाने पर लोग यह कह रहे हैं कि वह भारत के बहुत सक्षम प्रधानमंत्री साबित होते। भारतीय राजनीति के लिए यह सोचने का गूढ़ विषय है कि विद्वान राजनेता सम्मान तो पा लेते हैं पर यथोचित स्थान के लिए उन्हें ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। बेशक प्रणव दा ऐसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे जो हमारे देश के नसीब में नहीं था। निरंतर संघर्ष करते अनेक वर्षों तक मंत्री पद पर रहकर भारत की अर्थव्यवस्था को आकार दिया। प्रणब दा 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे । पद की गरिमामयी महत्व और दृढ़ता से बखूबी जीवन पर्यंत निभाते रहे। पिछले वर्ष सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से प्रणव दा को सम्मानित किया गया जो विद्वतापूर्ण अच्छी राजनीति का भी सम्मान था। यह अपने आप में मिसाल है कि इंदिरा गांधी की दौड़ से नरेंद्र मोदी की दौड़ तक कम से कम 50 साल तक राजनीति में सक्रिय और समाहित रहे । खासतौर पर वित्त, रक्षा, विदेश मामलों में उनका कोई मुकाबला नहीं था। अपने जटिल मसलों को सुलझाते समय कांग्रेस ने हमेशा उन्हें चाणक्य के रूप में याद किया । एक समय उनके जीवन में यह आया था जब कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस का गठन किया । लेकिन इस भद्र नेता की नाराजगी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और कांग्रेस में पुनः लौट आए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय नागपुर गए बहुत विद्वतापूर्ण ढंग से दक्षिण पंथ और अपनी आधुनिक समाजवादी विचारधारा के बीच संतुलन का बेहतरीन नमूना पेश किया । देश के नेता के रूप में प्रणब दा आजीवन निष्ठा और व्यक्तिगत विचार, दोनों को अपने जीवन में साथ साधे रखा ।