
गोरेयाकोठी – कार्यपालक सहायको के 3 दिवसीय सामूहिक अवकास से विभिन्न विभागों में कार्य हुआ ठप

गोरेयाकोठी – कार्यपालक सहायको के 3 दिवसीय सामूहिक अवकास पर चले जाने से विभिन्न विभागों में कार्य हुआ ठप
बी.बी.एन-डेस्क
अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर उतरे कार्यपालक सहायक गोरेयाकोठी के सभी कार्यपालक सहायको के अपनी लंबित मानगो को लेकर 1 से 3 सितम्बर तक सामूहिक अवकास पर चले जाने जाने से जिले समेत सभी ब्लाक के कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत कार्य ठप हो गये है जिले के लगभग 700 से अधिक कार्यपालक सहायको के द्वारा इस सामूहिक अवकास का समर्थन किया गया है !जिसमे RTPS, मंरेगा, पंचायती राज, सहकारिता, आपूर्ति पेंशन निकाय , इंद्रा आवास , कृषि विभाग , बिजली विभाग निर्वाचन , स्वास्थ्य वभाग , आपदा समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक सहायको द्वारा सामूहिक 3 दिवसीय अवकाश पर चले जाने के करण विभिन्न विभागों में कार्य ठप है जिसमे आम जानो को काफी परेसानियो का सामना करना पद रहा है, संघ की और से कहा गया है की सरकार इनकी मानगो को नहीं मानती है तो आगे संघ सामूहिक हड़ताल पर जा सकता है जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिहार सरकर और सामान्य प्रसाशन बिभाग की होगी ,इनके द्वारा इनके द्वारा प्रमुख मांगो में वेतनमान के साथ स्थाईकरण पैनल में रखे गये कार्यपालक सहायको का नियोजन करना, सेवा अभिलेख को लागू करना, सरकारी सेवको की बहती सभी सेवाओ का लाभ प्रदान करना एवं उच्चस्तरीय समिति के नियमो का पालन करना इत्यादि सामिल है