बचत और चीजों नीलामी से मिले 103 करोड़ रुपये दान किए – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share this News

क्या आप जानते हैं कि कोरोना से लड़ाई के लिए बने पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) के लिए सबसे पहला दान पीएम नरेंद मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने किया था. इस फंड के ऑडिटेड अकाउंट में पहला दान 2.25 लाख रुपये का दिखाया गया है. इसमें दान देने वाले का नाम नहीं है. सूत्रों ने बताया कि जब पीएम केयर्स फंड बनाया गया तब पीएम मोदी ने सवा दो लाख रुपये का दान देकर इसकी शुरुआत की थी. ये पीएम मोदी की अपील का ही असर था कि 31 मार्च 2020 तक पीएम केयर्स फंड मे 31 अरब रुपये जमा हो चुके थे और देश भर मे वेंटिलेटर से लेकर कोविड अस्पतालों के निर्माण में पैसे देने का सिलसिला भी शुरू हो गया था.

दान देने के मामले में पीएम मोदी का इतिहास पुराना है. एक ऐसी परंपरा उन्होने शुरु की जिसके तहत वो जनहित के लिए अपने ही पैसे को दान करते रहे. ये जनहित का काम बालिका शिक्षा, नमामी गंगे से लेकर शोषित और वंचित समाज के लिए दान से जुडा था. बतौर सीएम रहते ये काम शुरु करने के बाद से अब तक पीएम मोदी अपनी बचत के 103 करोड रुपये दान कर चुके हैं.