Sun. Oct 26th, 2025

तीन दिन से लापता बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

Share this News

तीन दिन से लापता बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के नवहट्टा पश्चिम पंचायत बालू टोला से तीन दिन पूर्व लापता बच्ची का शव राजनपुर-कर्णपुर पथ किनारे सुगराहा पोखर से बरामद किया गया। हाफिज वसीम की 12 वर्षीय पुत्री गुलराज प्रवीण उर्फ मुस्कान बुधवार की शाम खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी। उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। बच्ची के पिता ने नवहट्टा थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। गांव की महिला जब देर शाम घास लेकर वापस आ रही थी तो पोखर में शव दिखा जिसके बाद लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान तीन दिनों से लापता मुस्कान के रूप में की गई। जिसके बाद हाहाकार मच गया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में घटनास्थल लोग जमा हो गए। महज एक दो फीट पानी में बच्ची के डूबने को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा है। वहीं परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी है।