Sun. Sep 28th, 2025

सड़क बना धरनास्थल, सात सूत्री मांग को लेकर सेविका सहायिका का धरना जारी

Share this News

सड़क बना धरनास्थल, सात सूत्री मांग को लेकर सेविका सहायिका का धरना जारी

रिपोर्ट – रितेश हन्नी 

सहरसा से है जहाँ सेविका सहायिका का धरना स्थल सड़क बना हुआ है। जी हाँ सात सूत्री मांग को लेकर सेविका सहायिका कल से ही स्टेडियम परिसर के बाहर धरना पर बैठी है। ऐसे में रात भर पानी होने की वजह से धरनास्थल पर पानी भर गया जिसके बाद सेकड़ों की संख्यां में सेविका सहायिका ने सड़क को ही धरनास्थल बनाकर पुरी तरह से यातायात ठप कर दी और सड़क पर बैठकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इस बाबत सेविका सहायक संघ की जिलाध्यक्ष की माने तो कल से ही अपने सात सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। रात भर पानी पड़ने की वजह से सड़क पर धरना देना पड़ रहा है जबतक मांग पुरी नहीं होगी तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। विधि व्यवस्था को लेकर कहा गया कोई प्रसाशनिक व्यवस्था नहीं की गई है। कोई महिला पुलिस तक नहीं दी गई जबकि यह प्रदर्शन अनवरत चलेगा। अगर किसी के साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन होगा।