Sun. Sep 28th, 2025

रालोसपा बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम ने बाबा साहब आंम्बेडर जी स्मारक पर फुलमाला अर्पित की

Share this News

रालोसपा बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम ने बाबा साहब आंम्बेडर जी स्मारक पर फुलमाला अर्पित की

बी.बी.एन

12-09-2020 दिन शनिवार को सासाराम रोहतास जिला अधिकारी कार्यालय समक्ष के ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,रालोसपा बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम ने बाबा साहब आंम्बेडर जी स्मारक पर फुलमाला अर्पित करने के बाद धरना प्रदर्शन और रैली निकाली की सुरुवात की और उसकी अगुवाई की। प्रदर्शन और रैली में हजारों लोगों ने भाग लिए जिसमें मुन्ना राम ने कहा की हमारी युनियन 15 साल से रोहतास जिला के लोगों की हक अधिकारो और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा लड़ते रहती है वहीं शोभनाथ सिंह ने कहा की रामएकबाल राम जी को हम 10 साल से देख रहे है वह हमेशा रोहतास जिला के जनता की चाहे कोई भी समस्या हो वह आगे रहते है और कहा की उन्होनेबिहार ग्राम रक्षा दल को ग्रामीण पुलिस का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक उनकी समस्याओं को पहुचाए बिहार ग्रामीण पुलिस का दर्जा दिलाएगे। आज उनके साथ रोहतास जिला और बिहार के सभी ग्राम रक्षा दल उनके साथ है। दशरथ राम ने कहा की लोकडाउन का पालन करते हुए और मास पहन कर अपनी मागो को सरकार तक पहुंचा रहे है वही रानाप्रताप सिह ने कहा रामएकबाल राम जी ने रोहतास जिला,शिवसागर,नौहट्टा,रोहतास,चेनारी प्रखंड के सैकडो गरीब किसान,प्रवासी मजदूर,बिहार ग्राम रक्षा दल, विधवा,विकलांग, स्कूली छात्राओ, गर्भवती महिलाओ, वनवासियो, सब्जी विक्रेता,दुकानदार से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को अपनी आँखों देखी और सुना और उनके हक अधिकारो के लिए लडते रहेते है और मै और युनियन के सभी सदस्य सदस्य रामएकबाल राम जी के साथ आज के जितने भी रोहतास जिला विधायक और सांसद है सिर्फ चुनाव के समय लोगों के घर जाते है मगर हमारे रामएकबाल राम जी हमेशा रोहतास के जिला जनता की समस्या के लिए लडते रहते है वही अरविन्द्र राम कहते है की बिहार सरकार द्वारा आज तक रोहतास जिला गरीब जनता को कोई सुविधा नही मिला है।उन सभी की समस्या और दुख -दर्द हमारी युनियन अपनी आंखों से देखा और कानो से सुना और उन्होन कहा की रोहतास जिला के समस्या के विषय पर युनियन द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुखमंत्री को बहुत बार पत्र भेजे मगर आज तक कोई जवाब नहीं आया इसी लिए आज हमारी युनियन नौ सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली कर रही है। वही रामएकबाल राम ने कहा की हमारी नौ सूत्री मागो को सरकार को देना ही होगा नही तो हम जल्द मुख्यमंत्री के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे हमारी मागे है (1) रोहतास जिला के सभी किसानों बीज, खाद, के लिए अनुदान दे और बिजली बिल माफ करे।(2 ) रोहतास जिला के सभी आम नागरिको को राशन कार्ड पंचायत में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनाया जाए (3) रोहतास जिला के सभी ग्राम रक्षा दल को तत्काल ग्रामीण पुलिस का दर्जा दिया जाए और उनको वेतन और भत्ता का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। (4) रोहतास जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 24 घंटा मुफ्त एमबुलेन्स कि व्यवस्था किया जाए। (5) रोहतास जिला के सभी भूमिहीन जनता को भूमी तत्काल दिया जाए। (6) रोहतास जिला के सभी पंचायत के गावो मे सह शौचालय बनाया जाए।(7) रोहतास जिला के कन्या विवाह योजना का तत्काल लाभ दिया जाए(8) रोहतास जिला के सभी शिक्षित बेरोजगारो को रोजी-रोज़गार जल्द से जल्द दे। (9)रोहतास जिला के प्रवासी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों को रोज़गार जल्द से जल्द दे। चंद साह, रमेश सिंह, भोला यादव, सूरज राम,ओमप्रकाश,सलमान सूख, राजमुनी राम, सिन्टु कुमार आदि।