Sun. Sep 28th, 2025

पिपरहिया के वासु विकाश बने जन अधिकार छात्र परिषद के जेपीयू प्रवक्ता

Share this News

पिपरहिया के वासु विकाश बने जन अधिकार छात्र परिषद के जेपीयू प्रवक्ता

नवनीत कुमार मिश्रा

भगवानपुर हाट मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद विश्वविधालय इकाई की एकदिवसीय बैठक छपरा मे हुई।बैठक मे सर्वसम्मति से पुनः पिपरहिया गांव के वासु विकास को उनके छात्र हित मे किए गए सराहनीय कार्य के बदौलत दुबारा उन्हे जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविधालय के प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता ने अंग वस्त्र व फुल माला पहनाकर नियुक्ति पत्र दिए।पुनः प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी बनाएं जाने पर विकाश ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और विश्वविधालय अध्यक्ष पवन गुप्ता का आभार व्यक्त किये।और बोले की मै हमेशा से छात्र हित मे कार्य किये है, और आगे भी करते रहेंगे।छात्रों की हक की लडाई सडक से लेकर सदन तक लडेंगे।हमने हमेशा छात्रों का सहयोग किया है।और उनको न्याय दिलाने का कार्य किये है।और आगे भी यह कार्य जारी रहेगी।वही दुबारा प्रवक्ता बनाए जाने पर बहन माला सिंह विवि उपाध्यक्ष दीपक कुमार माझी,गांव के अंकित सिंह, रोहित, विधाभूषण, अक्षय, सूरज, अनुज मनीष सिंह मोरावाले व मुनील ने फोन कर शुभकामनाएँ व बधाईयाँ दी।