Tue. Dec 30th, 2025

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे

Share this News

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे

नवनीत कुमार मिश्रा

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं मशरख प्रखंड के सभी पंचायत में आमजनों के बीच जाकर चुनावी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं युवा पीढ़ी में काफ़ी लोकप्रिय नेता बने हुए हैं युवा वर्ग पूरी जोड़ लगा दिया है क्षेत्र में भर्मण के दौरान सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बनियापुर में जनता विकास की ओर बढ़ गई है इस बार चुनाव में लोग मतदान भरस्टाचार ,चोरी और समाज मे गंदगी फैलाने वाले को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है शिक्षा स्वास्थ्य एडुकेशन, रोज़गार पे वोट होगा मैं बनियापुर को विकसित करने का काम करूंगा जनता की आवाज़ बनुगा मेरा काम ज़मीनी अस्तर पर होगा