Wed. Jan 21st, 2026

भारत में फीफा विश्व कप में खेलने की क्षमता : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Share this News

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को कहा कि भारत के निकट भविष्य में फीफा विश्व कप में खेलने की क्षमता है, लेकिन देश तभी उस मानक तक पहुंच सकता है जब खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा हों। खेलमंत्री ने फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है। फीफा अंडर -17 विश्व कप देखने वाले लोगों की संख्या आईपीएल मैचों के समान थी। उन्होंने कहा कि भारत फीफा विश्व कप में नहीं खेला पाया है लेकिन हमारे पास क्षमता है।