Wed. Jan 21st, 2026

पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में आयी है क्रांति: सांसद आर के सिन्हा

Share this News

आरा, 12 जून (हि. स)। भाजपा के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार ने चार साल में 106 जनकल्याणकारी योजनायें शुरू करके आम आदमी के बीच क्रांति ला दी है। ये सभी योजनाएं सीधे देश की जनता के विकास से जुड़ी हुई हैं । ‘संपर्क फॉर समर्थन’ कार्यक्रम के तहत भोजपुर जिले के खनगांव गांव में आयोजित चौपाल के दौरान राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने मंगलवार को जनता से सीधा संवाद किया। नागरिकों की समस्याएं सुनी, निदान का आश्वासन दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की।