Sat. May 18th, 2024

कैबिनेट: कृषि उच्च शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना को मंजूरी

Share this News

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा को मजबूती प्रदान करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार कार्ययोजना को अगले तीन सालों के लिए जारी रखने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस पर 2,225.46 करोड़ का खर्च आयेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को कृषि शिक्षा विभाग और आईसीएआर संस्थान से जुड़ी कार्ययोजना को जारी रखने को मंजूरी प्रदान की। सरकार के अनुसार इस फैसले से प्रतिस्पर्धी और आत्मविश्वास से युक्त मानव संसाधन तैयार होगा।