Wed. Dec 31st, 2025

वर्तमान सरकार में सबसे अधिक किसान, मजदूर, व युवा परेशान-मुखिया संगम बाबा

Share this News

वर्तमान सरकार में सबसे अधिक किसान, मजदूर, व युवा परेशान-मुखिया संगम बाबा

नवीनत कुमार 

तरैया सारण अत्यधिक वर्षापात व बाढ़ की तबाही से क्षेत्र के किसानों के फ़सल क्षति से बुरा हाल है। बाढ़ की सहायता राशि तो सभी को मिला नही,अब सभी की निगाहें फ़सल क्षति पूर्ति पर लगी हुई है, की कुछ राहत किसानों व मजदूरों मिल सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने शनिवार को तरैया के गवन्दरी नोनिया टोला, नट टोला, कुशवाहा टोला, पूर्व नयका टोला, व पश्चिम टोला समेत आधा दर्जन टोलो में मुखिया संगम बाबा ने जनसंवाद के दौरान कहीं। वही मुखिया संगम बाबा ने बताया कि सरकार अविलंब किसानों के फ़सल क्षति का मुआयना कराए व सहायता राशी दे। मौके पर सोनू यादव, मंतोष कुमार, रामकुमार महतो, इस्ताक आलम, शैलेन्द्र यादव, सोनू कु०रंजन, टीमल नट, राजेश मांझी, सोनेलाल प्रसाद, जितेंद्र मांझी, शैलेश महतो, विणु मांझी, भूषण, जवाहर साह, सुरेश शिक्षक मौजूद थें।