Sat. Jan 31st, 2026

लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Share this News

लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

बी.बी.एन-डेक्स

लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा राजेंद्र सरोवर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें सदर प्रखंड के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी पंखुड़ी के नेतृत्व में किया गया । और इस मौके पर कुमारी पंखुड़ी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण बहुत ही जरूरी है

और आज पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण भी दुनिया मे अशांति का माहौल है । इनको नियमित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। और उन्होंने कहा कि हिंसा के अनेक रूप हैं। मानव जनित हो या प्रकृति जनित हिंसा, उससे पहुंचाता है। हिंसा को रोकना मनुष्य का परम कर्तव्य है। अहिंसा स्थापित करके ही देश व दुनिया को विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी भी व्यक्ति या समाज अथवा संगठन का भला नहीं हो सकता है।
इस मौके पर स्वयंसेवक आर्य सत्संगी, अमृत कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार, अंजली कुमारी, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे