Sat. May 18th, 2024

मेलेनिया की जैकेट के पीछे लिखे वाक्य को लेकर विवाद क्यों?

Share this News

वाशिंगटन, 22 जून (हि.स.)। प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प गुरुवार की सुबह जब जुदा हुए बच्चों को देखने जा रहीं थी, तब मीडिया में उनकी जैकेट और उसके पीछे लिखे एक वाक्य को लेकर ख़ासा विवाद शुरू हो गया। ‘ज़ारा’ ब्राण्ड के एक सस्ती सी जैकेट के पीछे लिखा था ‘आई डोंट केयर। डू यू’। मेलेनिया ने एंड्रयू एयरफ़ोर्स हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय वह जैकेट पहनी हुई थी।

इस पर प्रथम महिला की प्रेस सचिव ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह एक जैकेट मात्र है। इसमें कुछ भी ढूंढने का कोई औचित्य नहीं है। इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं है। जो लिखा है, वह सामने है। इस पर भी जब सवाल उठने लगे कि उन्हें बाल आश्रय केंद्रों की कोई चिंता नहीं है, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखकर जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि इस जैकेट के पीछे जो लिखा था, उसका इशारा मीडिया की ओर इंगित करता है कि उन्हें फेक न्यूज़ की कोई परवाह नहीं है। मेलेनिया को पता है कि मीडिया कितना ग़ैर ज़िम्मेदार है।