सेशल्स के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

Share this News

नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। हिंद महासागर स्थित अफ्रीकी द्वीप समूह के देश सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी एंटोनी रोलन फोरे का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। डैनी फोरे भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर आए हैं। फोरे की यह पहली भारत यात्रा है। सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फोरे ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे। सेशल्स ने अपनी यात्रा की शुरूआत गुजरात से की थी। वहां से वह रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे। फोरे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग की समीक्षा करेंगे।

गार्ड को आया गश, प्रधानमंत्री ने पूछा हाल

राष्ट्रपति भवन में आयोजित औपचारिक स्वागत के लिए तैनात भारतीय वायु सेना का एक जवान गार्ड ऑफ आनर के दौरान ही चक्कर खाकर गिर गया। बताया जा रहा है गर्मी की वजह से उसे चक्कर आ गया था। उसके साथियों ने उसे तुरंत संभाल लिया। गार्ड ऑफ आनर की रस्म पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं उस जवान के पास जाकर उसका हालचाल पूछा।