Sun. Sep 28th, 2025

आज गड़खा में पप्पू यादव और चंद्रशेखर रावण ने किया अपने उम्मीदवार मुनेश्वर चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित!!

Share this News

आज गड़खा में पप्पू यादव और चंद्रशेखर रावण ने किया अपने उम्मीदवार मुनेश्वर चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित!!

बी.बी.एन-डेक्स

सारण:-जनता उच्च विद्यालय रामपुर वीरभान में आज प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन दल के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पप्पू यादव व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद रावण का आगमन अपने उम्मीदवार मुनेश्वर चौधरी के सभा में हुआ जहाँ आभार जनसमर्थन देखने को मिला सभा को संबोधन में पप्पू यादव ने कहाँ की उनको आपलोग तीस साल दिए हमको मात्र तीन साल दीजिए,हम बिहार में परिवर्तन न ला दिए तो राजनीतिक से संन्यास ले लेंगे उन्होनो कोरोना और बाढ़ के समय को याद दिलाते हुए कहाँ की उस समय बिहार के एक मात्र पप्पू यादव ऐसा नेता था जो सभी लोगों की सहयोग किया,पप्पू यादव व चंद्रशेखर रावण ने सभा मे आए सभी लोगो से 3 नवंबर को कैंची छाप पर बटन दबाकर गड़खा से मुनेश्वर चौधरी विजय बनाकर हमारी हाथों को आपलोग मजबूत करने के लिए संकल्पित करवाए!!