Thu. Jan 22nd, 2026

एशियाई सेलिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत ने जीता स्वर्ण

Share this News

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। एशियाई सेलिंग (नौकायन) चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम दिन गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय टीम ने पुरुषों के 49वें एफएक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। गणपति और वरुण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के डॉन और डायलन व्हाइटक्राफ्ट को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में श्वेता प्रभाकर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने रजत पदक जीता,जबकि एकता यादव और शैला चार्ल्स ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में नौकायन (नाव) चलाने वाले खिलाड़ी भाग लेते है। इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की तरफ से कुल 29 खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें से 8 खिलाड़ी मध्य प्रदेश राज्य से हैं। एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में कुल 15 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह चैम्पियनशिप जकार्ता में 18 जून से 25 जून तक आयोजित की गई।