इलाज कराने लिए कर्ज दिए 15,000 रुपये मांग करने पर दवा व्यवसायी के साथ मारपीट

Share this News

इलाज कराने लिए कर्ज दिए 15,000 रुपये मांग करने पर दवा व्यवसायी के साथ मारपीट

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सिंह

सारण( मशरक) मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ छपिया गाँव निवासी प्रभात कुमार पाठक से अपने ही परोसी मिथलेश कुमार पांडेय उर्फ भीम पिता घनश्याम पांडेय,नेहा देवी पति मिथिलेश कुमार पांडेय दोनों प्रभात कुमार पाठक दवा ब्यवसायि के दरवाजे पर जाकर 15000 हजार रुपया कर्ज के रूप में अपने बच्चे के इलाज के लिए मांगा बोले की एक माह में दे देंगे ।

रुपया मांगे जाने पर बराबर दौरा रहा था 8 तारिक को दो पहर लगभग 2 बजे रास्ते से आ रहे थे मुझे बुलाकर घर मे दो तीन लोग मेरे जान मारने के नियत से मेरे गर्दन में गमछा लपेट कर खीचने लगे तो मैं चिल्लाने लगा ।आस पास के लोग चिल्लाहट की आवाज सुनते ही दरवाजे पर दौर पर बचाने के लिए उसके बाद भागे भागे मशरक पी एच सी में पहुचे जहा पर डॉ रिजवान अहमद मौजूद थे श्री अहमद के द्वारा मेरा इलाज किया गया उसके बाद मैं थाना में एक आवेदन दिया उस आवेदन में 4 व्यक्तिओ का नाम दर्ज है पुलिश मामले को जाँच कर रही है