Sun. Oct 19th, 2025

परमार पूजा समिति ने किया छठ घाट का साफ-सफाई

Share this News

परमार पूजा समिति ने किया छठ घाट का साफ-सफाई

धमेंद्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):- प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचयात के हर गांव में पूरी जोर-शोर से छठ पूजा के लिए छठ घाट का साफ-सफाई हो रहा है। इसी कड़ी में प्रखण्ड क्षेत्र के बंगरा पंचयात के चैनपुर (रामधनी टोला) गांव में परमार पूजा समिति के तरफ से भी छठ घाट का साफ-सफाई किया जा रहा है।

पूजा समिति के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस बार छठ पूजा में छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है। अभी छठ घाट का साफ-सफाई हो रहा है, इसके बाद आने-जाने वाले सड़क को भी साफ-सुथरा किया जाएगा। छठ पूजा के दिन छठ पूजा स्थल पर पूरी व्यवस्था के साथ लाइट का व्यवस्था और सभी जरूरत की व्यवस्था का साधन-संसाधन कर लिया गया है। मौके पर मिंटू सिंह,विकेश सिंह,साकेत सिंह,सिद्धांत सिंह,पवन सिंह,भुअर सिंह,प्रियांशु सिंह,गोलू सिंह और सुजीत कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।